कैसे शुरू हुआ विजय से “थलापथि” तक का सफर, आइए जानते हैं उनके जन्मदिन पर

 कैसे शुरू हुआ विजय से “थलापथि” तक का सफर, आइए जानते हैं उनके जन्मदिन पर

अगर आप South Indian फिल्म देखना पसंद करते हैं तो आप superstar Vijay को तो जानते ही होंगे।
तमिल ऐक्टर Vijay को ‘थलापथि’ (commander) के नाम से भी जाना जाता है।
22 June यानि आज, विजय 47 वर्ष के हो गए हैं और social media पर उनके फैन्स उन्हें जमकर विश कर रहे हैं।

आइए जानते हैं ‘Thalapathy’ के बारे में कुछ खास बातें।
विजय, डाइरेक्टर S.A. Chandrashekhar और गायिका Shobha Chandrashekar के बेटे हैं।


उन्होंने 1984 में Vetri नामक ड्रामा से child actor के तौर पर debut किया था।
Naalaiya Theerpu से उन्होंने लीड एक्टर के तौर पर  तमिल फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा।
Vijay काफी successful एक्टर हैं और भारत के popular actors की लिस्ट में आते हैं।


ये एक्टर होने के साथ-साथ dancer, singer और philanthropist (promotes the welfare of others) भी हैं।
2012 में Akshay kumar अभिनीत Rowdy Rathore में उन्होंने special cameo song appearance दिया था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था।

superstar Vijay
फिल्मों में बदमाशों की पिटाई  करने वाले विजय असल जिंदगी में शांत स्वभाव के हैं, पर वह हमेशा से ऐसे नहीं थे।
वे बचपन में काफी चंचल थे लेकिन जब वे 9 वर्ष के थे तब उनकी छोटी बहन Vidhya का निधन हो गया था और इस बात ने उन्हें काफी प्रभावित किया। उन्होंने अपने production house का आधा नाम अपनी स्वर्गवासी बहन के नाम पर रखा है, Vidhya-Vijay productions.


2017 में अपने फिल्मी करियर के बारे में उन्होंने कहा,”I’ve given hits and blockbusters but what I’ve truly earned is my fans …” जिससे पता चलता है कि विजय बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ एक अच्छे इंसान भी हैं।
वे अपने मंच का पूर्ण उपयोग कर लोगों की मदद करते हैं।


उन्होंने 1999 में Sangeetha Sornalingam से शादी करी जिनके साथ उनके 2 बच्चे हैं।
विजय तमिल के highest paid actor हैं, और कई बार Forbes India celebrity 100 list में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं (based on earnings of Indian celebrities)

Shivani Bisht