Ronaldo की इस हरकत से Coca Cola को हुआ 4 बिलियन डॉलर का नुकसान

 Ronaldo की इस हरकत से Coca Cola को हुआ 4 बिलियन डॉलर का नुकसान

बीते सोमवार को एक जबरदस्त घटना घटी. फुटबॉल के सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने यूरो चैम्पियनशिप के एक मैच के बाद हुई प्रेस कांफ्रेंस में अपने सामने रखीं कोकाकोला की दोनों बोतलें एक तरफ हटा दीं. उसके बाद उन्होंने वहीं रखी पानी की बोतल को उठाकर पत्रकारों को दिखाते हुए कहा – “आगुवा!” यानी पानी! दस सेकेंडों में उन्होंने जता दिया कि सॉफ्ट ड्रिंक्स को लेकर उनका क्या नजरिया है.. जबकि कोकाकोला यूरो कप का टॉप स्पांसर है

Coca Cola

रोनाल्डो की इस एक भंगिमा ने यह किया कि कोकाकोला के शेयर गिरना शुरू हो गए.
इस घटना का ऐसा जबरदस्त प्रभाव पड़ा कि कुछ ही घंटों के भीतर कम्पनी को चार बिलियन डॉलर यानी करीब 300अरब(4 billion) रुपयों का नुकसान हो गया. यह गिरावट अब भी जारी है.

इंटरव्यू में उनसे इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने कहा, “चूँकि मैं खुद सॉफ्ट ड्रिंक नहीं पीता, मैं नहीं चाहूँगा कि कोई दूसरा बच्चा मेरी वजह से ऐसा करे. मैं कोई चिकित्सक नहीं हूँ, लेकिन मुझे पता है कि सॉफ्ट ड्रिंक्स स्वास्थ्य को नुकसान पहुँचाते हैं और मैंने अपने मैनेजर को इस बारे में साफ-साफ कह रखा है कि मैं किसी भी ऐसे प्रॉडक्ट के साथ नहीं जुड़ूँगा, चाहे वह सॉफ्ट ड्रिंक हो या सिगरेट या शराब.”

खिलाड़ी में रीढ़ की हड्डी साबुत बची हो तो वह अकेला भी दुनिया के सबसे मजबूत दुर्गों में सेंध लगा सकता है…..अपने यहां वाले तो गुटके में केशर का दाना बता देते हैं!

Fevicol ad

इस घटना के बाद जानी मानी कंपनी Fevicol ने भी advertising का मौका नहीं छोड़ा, Fevicol ने बहती गंगा में हाथ धोते हुए बड़े शानदार अंदाज़ में advertisement किया, जिसके बाद Social Media पर Fevicol के इस advertisement की बहुत प्रशंसा की जा रही है।

Suraj Kumar Rathore