क्या कभी आपका पर्सनल डाटा हैक हुआ है, ऐसे जानें।
इंटरनेट के इस युग में डाटा को डिजिटल सोने के रूप में देखा जाता है। यह आपका डाटा ही है जिस वजह से आपको गूगल, फेसबुक जैसी बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनिया मुफ्त में सर्विसेज मोहियां करती है।
आपसे एकत्रित किया गया डाटा ही इन कंपनियों की कमाई का मुख्य श्रोत है। शायद आपको पता होगा की यह डाटा को बड़ी मात्रा में एकत्रित कर उपभोक्ता की पहचान करी जाती है और फिर एक मार्केटिंग एजेंसी के माफत यह कंपनियां आपको ads दिखाती है।
आप इनकी खरबों रुपए की सालाना कमाई से अनुमान लगा सकते की इस युग में डाटा कितना महत्वपूर्ण है।
लेकिन इंटरनेट पर आपका डाटा गलत हाथों में भी पड़ सकता है, जिसे इंटरनेट की भाषा में हैकिंग भी कह सकते है। इसलिए यह जरूरी हो जाता है की आप अपने डाटा के प्रति सचेत रहें।
अगर आपको जानना है की कहीं आपका मोबाइल नंबर या ईमेल या आपसे जुड़ी अन्य कोई जानकारी कभी हैक तो नहीं हुई है तो इस वेब साइट की मदद से आप ये जान सकते है।
haveibeenpwned.com
इस साइट पर आप अपना ईमेल या मोबाइल नंबर डालकर ये चेक कर सकते है की कहीं आपकी व्यक्तिगत जानकारी इंटरनेट पर खुलेआम उपलब्ध तो नहीं हैं। अगर ऐसा हैं तो आप भी कभी हैकिंग का शिकार हो चुके हैं और आपको पता भी नहीं हैं।