Tokyo Olympics में भारत का record तोड़ performance

 Tokyo Olympics में भारत का record तोड़ performance

इस वर्ष Tokyo Olympics में भारत का प्रदर्शन उम्दा रहा, भारत की आजादी के बाद अबतक का सबसे उत्तम।
Record तोड़ performance के साथ भारतीय खिलाड़ियो ने 7 मेडल अपने नाम किए।
कोरोना को ध्यान में रखते हुए गत वर्ष Olympic games को postpone कर दिया था। इस समय कोरोना काफी हद तक कम हो गया है जिसके चलते Tokyo Olympics 2020 23 july 2021 से शुरू हुए।
Olympics की मशाल जलने से लेकर उसका समापन होने तक खिलाड़ियों के साथ साथ हर देशवासी का उल्लास चरम पर था।
तकरीबन 11,000 athletes ने इसमें भाग लिया, जिसमें भारत से 127 athletes थे।
इस बार का थीम था “the Olympic Games of hope, solidarity, and peace”।
भारत के खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से लोगों का दिल जीत लिया। देशवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरकर 7 medal अपने नाम किए, कई records भी तोड़े।

Tokyo olympics

मेडल जीतने वालो में Neeraj Chopra (gold, javelin throw), Mirabai Saikhom Chanu (silver, weightlifting 49 kg women), Ravi Kumar Dahiya (silver, men’s wrestling 57 kg), Lovlina Borgohain (bronze, welterweight boxing), P.V. Sindhu (bronze, women’s singles badminton), men’s hockey team (bronze, hockey) और  Bajrang Punia (bronze, wrestling 65 kg) शामिल हैं।
इसके साथ ही women’s hockey team, Kamalpreet Kaur, Mary Kom, Bhavani Devi का भी प्रदर्शन काबिलेतारीफ  रहा।
भारतवासियों ने भी social media के जरिए खूब support किया।

जानते हैं कुछ खास बाते हमारे Olympic heroes के बारे में:

NEERAJ CHOPRA: आर्मी में सुबेदार नीरज, पहले track and field athlete हैं जिन्होंने भारत के लिए gold medal जीता है।

neeraj chopra


MIRABAI SAIKHOM CHANU:  चानू द्वारा भारत को 21 साल बाद मेडल मिला women weightlifting में।

Mirabai chanu

RAVI KUMAR DAHIYA: रवि को सेमी फाइनल के दौरान उनके प्रतिद्वंदी द्वारा हाथ में काट लिया गया था इसके बावजूद उन्होंने जीत हासिल करी।

Ravi Kumar Dahiya

LOVLINA BORGOHAIN: kickboxing से शुरूआत करने वाली लोवलीना ने freestyle boxing में bronze हासिल करा।

LOVLINA BORGOHAIN

P.V. SINDHU: एकमात्र भारतीय महिला जिन्होंने 2 ओलंपिक मेडल जीतने हैं।

PV Sindhu
India’s P. V. Sindhu poses with her women’s singles badminton bronze medal at a ceremony during the Tokyo 2020 Olympic Games at the Musashino Forest Sports Plaza in Tokyo on August 1, 2021. (Photo by Pedro PARDO / AFP)

MEN’S HOCKEY TEAM: 41 साल बाद मेडल जीत कर भारतीय पुरुष हॉकी टीम world ranking में तीसरे नंबर पर आ गई है।

Indian Hockey Team

BAJRANG PUNIA: अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने वाले बजरंग ने चोटिल होने के बावजूद Olympics में bronze अपने नाम किया तथा वह world wrestling championship में 3 मेडल जीतने वाले एकमात्र भारतीय।

Bajrang Punia

भारत में cricket के साथ साथ बाकी खेलों को भी खाफी प्रोत्साहन मिलता देख काफी अच्छा लग रहा है।
हालांकि Olympics 8 Aug 2021 को खत्म हो गए हैं लेकिन भारत में अभी भी जश्न का माहौल है।
अगर ऐसा ही support मिलता रहा तो भारत के खिलाड़ी अगली बार इससे भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे तथा युवाओं को भी खेलों में भाग लेकर कुछ कर दिखाने का हौसला मिलेगा और आशा है कि आगे भी जीत का यह सिलसिला चलता रहेगा।

Shivani Bisht