I know! Friends reunion आ रहा है।
वो नहीं जानते कि हम जानते हैं कि वो जानते हैं कि हम जानते हैं कि आखिरकार friends reunion आ रहा है। Friends सीरीज के प्रशंसकों का इंतज़ार अब 27 मई 2021 यानि आज खत्म होने वाला है। यह एपिसोड “the one where they got back together” के नाम से HBO max चैनल पर रिलीज़ होने जा रहा है।
हालांकि Joey doesn’t share food पर हम शेयर करते हैं आपसे इस नए एपिसोड के अंदर की बातें। यहां पर शो की पूरी कास्ट मैथ्यू पैरी, लीसा कुद्रो, जेनिफर एनिस्टन, कर्टनी कॉक्स, डेविड स्क्वीमर व मैट ले ब्लांक को उनके पुराने सैट पर जाते हुए दिखाया जाएगा। शो पर कुछ सेलिब्रिटी गेस्ट्स भी उनका साथ देते नजर आएंगे। जिनमें जस्टिन बीबर, डेविड बैकहम, लेडी गागा, मलाला युसूफ यूसुफजई व BTS आदि शामिल हैं। शो में कास्ट को कुछ पुराने एपिसोड्स की लाइन्स दोहराते हुए दिखाया जाएगा। शो के निर्माताओं द्वारा यह सुनिश्चित किया गया है कि यह एपिसोड पूरी तरह से अकाल्पनिक होगा। शो की कास्ट इसमें अपने पात्रों की भूमिका में नहीं बल्कि सेल्फ अपीयरेंस देते दिखाई देंगे।
Friends reunion जिसका फैंस को बेसब्री से इंतज़ार था,और अब उनका इंतज़ार खत्म होने जा रहा है। Friends एक लोकप्रिय Show है जिसने अपने करोड़ो फैंस बना दिए थे। भारत में भी इसकी लोकप्रियता का कोई मुकाबला नहीं है। हमारे देश में भी लोगों को Friends reunion का बेसब्री से इंतज़ार था जो कि अब खत्म होने वाला है।।
Friends reunion भारत में Zee5 पर उपलब्ध होगा। Zee की streaming सेवा ने रविवार को घोषणा की है कि फ्रेंड्स रीयूनियन स्पेशल एपिसोड विशेष रूप से इसके प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगा, हालांकि यह नहीं बताया गया है कि यह कब रिलीज होगा।
We were on a break पर अब यह ब्रेक खत्म होने जा रहा है। 27 may 2021 on HBO max.
Pivot