Cryptocurrency में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो यही है सही समय !
आजकल cryptocurrency शब्द अखबारों और न्यूज चैनल्स पर छाया हुआ हैं। Financial Experts भी इनकी बात कर रहें हैं। तो आइए जानते हैं क्या है cryptocurrency और आपको इसमें अपना पैसा लगाना चाहिए या नहीं।
Cryptocurrency आपके बैंक नोट वाली National Currency जैसी ही एक करेंसी हैं लेकिन इनमें दोनों में फरक यह हैं की जहा आपको रुपए के नोट के रूप में बैंक से ले सकते हैं वहीं क्रिप्टोकरेंसी पूरी तरीके से डिजिटल हैं। ये आपके डिजिटल डिवाइस जैसे की मोबाइल या लैपटॉप में मौजूद Digital Wallet से ही एक्सेस की जा सकती है और इन्ही से आप लेनदेन कर सकते हैं।
- Read Also : Mobile Apps For Trading
क्रिप्टोकरेंसी की एक खास बात है जो इसे बाकी नेशनल करेंसी से अलग बनाती है और जिसके कारण इसका इस्तेमाल बड़ रहा है, वह यह है की यह करेंसी किसी नेशनल बैंक जैसे आरबीआई (RBI) se संचालित नहीं होती। इसी वजह से ये काफी सिक्योर हो जाती हैं क्योंकि अब आपका पैसा किसी नेशनल बैंक के जरिए नहीं बल्कि जिसे आप भेजना चाहते हैं सीधे उसके Account में चला जाता हैं और कोई आपके लेनदेन के बारे में जानकारी नहीं निकाल सकता है, बैंक भी नहीं।
हाल फिलहाल में लोगों का इसकी तरफ रुझान बड़ा है और लोग यह जमकर इन्वेस्ट कर रहे हैं, Bitcoin इनमें से प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी है। बाकी Ethereum, Ripple, Dogecoin आदि कुछ क्रिप्टोकरेंसी है जहां बहुत अच्छे returns देखने को मिल रहे है।