बाबा रामदेव लाये असली, “आपकी अपनी दूकान “

 बाबा रामदेव लाये असली, “आपकी अपनी दूकान “

योग गुरू बाबा रामदेव के patanjali products और दवाएं काफी मात्रा में इस्तेमाल किये जाते है। सेहत से जुड़ी तमाम औषधियां patanjali में मौजूद है। देशभर में पंतजलि के कई मेगा स्टोर और सैकड़ो दुकाने हैं जो लोगो को उनकी सेहत से जुड़ी दवाएं और अन्य कई natural products पहुंचा रहे हैं। लेकिन अब हमे इन stores के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे ,अब हम patanjali के सारे नेचुरल प्रोडक्ट्स और दवाईयां घर बैठे मंगा सकते हैं, इसका इंतजाम योग गुरु बाबा रामदेव ने कर दिया है।

इसके लिए पतंजलि ने एक app बनाया है जिसे नाम दिया है order me app। Order me app को आप Google Play store से मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं। Order me app से पतंजलि के किसी भी product या दवाई को घर बैठे मंगा सकते हैं।

इस app से शॉपिंग करने पर पतंजलि के प्रोडक्ट्स पर 5% और दवाइयों पर 10% की छूट दी जाएगी। योग गुरु बाबा रामदेव ने इस app को Make in India app बताते हुए ये जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि यह एक स्वदेशी app होने के कारण इसके इस्तमाल से भारत की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी । उन्होंने बताया कि विदेशी apps ने भारत पर अपना कब्जा जमाया हुआ, जिससे भारत का पैसा विदेशी कंपनियों के पास जाता है।उन्होंने लोगों से अपील करी है की इस स्वदेशी app को ज्यादा से ज्यादा इस्तमाल करें।

Jagdish Joshi