“जल लीजिए” बना नया Meme Trend

 “जल लीजिए” बना नया  Meme Trend

साल 2006 में आई अमृता राव की सुपर हिट फ़िल्म विवाह को शायद आज भी कोई नही भूल पाया होगा।

क्योकि फ़िल्म में अमृता राव ने अपने सुंदर अभिनय द्वारा करोड़ों फैन्स का दिल जीत लिया था।

इन दिनों भी अमृता राव की इसी फ़िल्म, विवाह से जुड़ा एक सीन बेहद चर्चाओं में है,

जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

दरअसल यह सीन विवाह फ़िल्म में “जल लीजिए” नाम से दर्शाया गया था,

जिसे इन दिनों एक्ट्रेस द्वारा दुबारा बनाकर वायरल किया गया है।

वायरल वीडियो में अमृता फ़िल्म का सीन “जल लीजिए” का दृश्य दोहरा रही है और सेम रिएक्शन दे रही है,

वीडियो में एक्ट्रेस पीले रंग की टी-शर्ट और नीली स्कर्ट पहने नजर आ रही हैं,

और वीडियो के बैकग्राउंड में ‘विवाह’ का म्यूजिक भी बज रहा है।

एक्ट्रेस की इस वीडियो ने पूरे इंटरनेट पर धमाल मचाया हुआ है

जिसे फैंस द्वारा भी बेहद पसंद किया जा रहा है।

एक्ट्रेस के अनुसार इन दिनों “जल लीजिए” नाम से काफी मीम्स वायरल हो रहे थे।

इन्ही मीम्स के जवाब में एक्ट्रेस ने एक मजेदार वीडियो बनाकर अपने ट्वीटर अकाउंट पर पोस्ट किया है।

वीडियो देखकर आप नही रोक पाएंगे हंसी

‘जल लीजिए’

Amrita Rao

इस वीडियो में एक्ट्रेस अपनी पुरानी फ़िल्म विवाह का “जल लीजिए” सीन दोहराती है

और जल के लिए पूछती है जिसके बाद वह कुछ देर रुकने के लिए कहती है

फिर अंत में एक्ट्रेस एक बाल्टी पानी लाती है और फैंक देती है।

एक्ट्रेस का यह पूरा वीडियो बड़ा ही मजेदार है और सोशल मीडिया पर पूरी तरह से छाया हुआ है।

आपको बता दें कि यह “जल लीजिए” मीम्स की शुरुआत तब हुई

जब विवाह’ के एक सीन से एक्ट्रेस की फोटो का इस्तेमाल कर उसके मीम्स बनाए गए थे।

तब से सोशल मीडिया पर “जल लीजिए” से जुड़े मीम्स जमकर वायरल हो रहे है।

आसाम पुलिस द्वारा shared Meme.

Suraj Kumar Rathore

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *