क्या सच में यह लड़की बनती जा रही है पत्थर ?
क्या सच में कोई इंसान पत्थर में तब्दील हो सकता है? यह दिखने में पत्थर जैसा जरूर है पर जरा रुकिए !
यह कोई कुदरत का करिश्मा नहीं है बल्कि यह एक अनोखी बीमारी है। जी हां, राजेश्वरी नाम की बच्ची एक दुर्लभ त्वचा विकार से पीड़ित है जो धीरे-धीरे उसे पत्थर में बदल रही है। उत्तर भारतीय राज्य छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के एक आदिवासी इलाके की रहने वाली राजेश्वरी इक्थियोस के एक मामले से पीड़ित हैं, जो त्वचा के लाल होने, स्केलिंग और गंभीर छाले का कारण बनती है।
राजेश्वरी के पिता के अनुसार- “वह चल नहीं पाती। उसे चलने फिरने के लिए अपनी मां और बहन की मदद लेनी पड़ती है। पास पड़ोस के लोग अपने बच्चों को हमारे घर पर भेजने से कतराते हैं। वह कहते हैं कि उन बच्चों को भी राजेश्वरी की तरह बीमारी हो जाएगी। वह इसे छुआछूत मानते हैं लोगों को इस बीमारी के बारे में मालूम नहीं है इसलिए हमें नहीं पता कि उसे कहां ले जाकर इलाज करवाएं। हम इसे जिला अस्पताल में ले आए। इस बीमारी का कोई इलाज नहीं कर पा रहा इसे कोई समझ ही नहीं पा रहा है। राजेश्वरी ठीक होगी या नहीं हमें नहीं पता पर हम इसका इलाज जारी रखेंगे। हम चाहते हैं कि उसे देखकर कोई डरे नहीं और उसके साथ भी सामान्य बच्चों जैसा व्यवहार हो।”
राजेश्वरी जब 4 साल की थी तब से ही उसके शरीर पर फोड़े निकलने शुरू हो गए थे। जन्म के समय वह सामान्य थी पर धीरे-धीरे उसकी चमड़ी मोटी होती जा रही थी। शुरुआत में त्वचा सूखने लगी पर बाद में यह कांटेदार हो गई।
डॉक्टर्स के अनुसार- “राजेश्वरी इक्थियोस नाम की बीमारी से जूझ रही है इसमें त्वचा सूखने लगती है उसके केस में यह इक्थियोस हिस्ट्रिक्स है, जो उससे भी ज्यादा भयानक है। शरीर की आउटर लेयर स्किन डैड होती है। इस केस में यह बड़ी मात्रा में होता है जिसका कारण म्यूटेशन है इसमें विटामिन बी डिफिशिएंसी होती है ऐसी स्किन होने के कारण चलना फिरना भी मुश्किल होता जाता है हम केवल कुछ दवाइयां दे सकते हैं जैसे विटामिन ए डेरिवेटिव और विटामिन डी, नॉन सोप क्लींजर, सॉल्ट बाथ, यूरिया बेस्ड मॉइश्चराइजर। हमें उसकी शारीरिक से ज्यादा मानसिक हालत की फिक्र है। वह बच्चों के बीच अलग महसूस करती है।”
राजेश्वरी का केस अनोखा है पर अकेला नहीं है इस तरह के केसेस भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी देखे जा रहे हैं। हम केवल उम्मीद कर सकते हैं कि राजेश्वरी के साथ ही सभी लोगों को इसका सही इलाज मिल पाए और उन्हें इस तकलीफ से जल्द से जल्द छुटकारा मिले।
- Read Also: टार्जन” ने कहा दुनिया को अलविदा