Family Man Season 2 जल्द आ रहा है, जानिए कब और कहा होगा रिलीज
Family Man शो के व्यूअर्स के लिए इंतजार बहुत जल्दी खतम होने वाला है। शो के Season 2 के रीलीज डेट की तारिक का ऐलान हो चुका है। शो Amazon Prime वीडियो पर रीलीज होगा। शो के रीलीज की तारिक 4 जून रखी गई है, इस दिन आप Amazon Prime वीडियो पर पूरा सीजन 2 देख सकते है।
शो में Manoj Vajpayee फिर से अपना मुख्य किरदार निभाते दिखेंगे। उनके साथ सीजन 1 की पूरी cast भी वापसी करेगी। इस सीजन में एक्ट्रेस Samantha Akkineni भी show के साथ जुड़ गई है, जो की साउथ इंडस्ट्री में बड़ा नाम है।
आखिरकार Family Man season 2 का इंतजार हुआ खत्म, बता दे की शो के फैंस काफी समय से Family Man के सीजन 2 का इंतजार कर रहे थे। पहले मेकर्स का शो को इसी साल फरवरी में रिलीज करने का प्लान था लेकिन फिर इसे जून तक टाल दिया गया था जिससे फैंस का इंतजार और बढ़ गया,पर अब जल्द ही फैंस season 2 आनंद उठा सकते हैं।
शो का Trailer पहले ही 19 May को रीलीज कर दिया गया है और ये काफी पसंद भी किया जा रहा है।